22 और 25 नवंबर को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बनाए जाएंगे जीवित प्रमाण पत्र
राखी पुरोहित. जोधपुर
भारत सरकार के उपक्रम कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग तथा रेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रधान वित्त सलाहकार गीतिका पाण्डेय के मार्गदर्शन में एवं जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डॉ. विक्रम सिंह के नेतृत्व में जोधपुर मंडल के मंडल चिकित्सालय परिसर में दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि दो दिवसीय कैंप 22 व 25 नवंबर को मंडल के चिकित्सालय परिसर में लगाया जाएगा तथा कैंप में पेंशनर्स को आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की प्रति, बैंक खाता पासबुक और नवीनतम की प्रति संलग्न करने होंगे। यह अभियान मंडल के क्षेत्राधिकार में स्थित बैंको की शाखाओं में भी चलाया जायेगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://nwr.indianrailways.gov.in/ पर देखें।