राखी पुरोहित. जोधपुर
सिन्धु सेना जोधपुर महानगर एवम सिंधी वेलफ़ेयर (आई) सोसाइटी – स्विस द्वारा 25 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आगामी 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। सिन्धु सेना राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष संजय चंदीरमानी और सिन्धु सेना जोधपुर के संरक्षक राजकुमार मखीजा ने बताया कि संस्था द्वारा हर छह माह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी के क्रम में फरवरी माह के तीसरे रविवार (16 फरवरी) को संस्था का 25 वां रक्तदान शिविर प्रस्तावित है।
संस्था के प्रवक्ता राजकुमार परमानी ने बताया कि इस हेतु संस्था की आम सभा की बैठक मे कुछ प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें इस शिविर को भव्य बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो इस शिविर की सफलता के लिए कार्य करेगी। कमेटी में स्विस के अध्यक्ष योगेश चंगुलानी, सिन्धु सेना के चौपासनी मंडल अध्यक्ष दिलीप मोटवानी, शक्तिनगर मंडल अध्यक्ष हेमंत गोइंदानी, घंटाघर मंडल अध्यक्ष गोविंद किशनानी, बासनी मंडल अध्यक्ष तुषार मीरचंदानी, बागड़ चौक मंडल अध्यक्ष खेमचंद टुबनानी, सन्नी मोटवानी, चतरानी, कमल भावनानी, विनोद अठवानी इस रक्तदान शिविर की कमान संभालेंगे।
