पंकज जांगिड़. जोधपुर
फाल्गुन मास में फागोत्सव की धूम मची हुई है, जिसमें होरी रसिक आनंद-उन्माद में नजर आ रहे हैं। जिसके चलते माताजी भक्ति सागर ग्रुप की ओर से सरदारपुरा, सातवीं सी रोड स्थित सत्संग भवन में 3 मार्च, सोमवार को फागोत्सव का आयोजन होगा। जिसके बैनर का आज गोल बिल्डिंग चौराहा स्थित श्री जबरेश्वर महादेव मंदिर में ग्रूप के सदस्यगणों की मेजबानी में विमोचन किया गया।
माताजी भक्ति सागर ग्रुप के प्रमुख संरक्षक संतोष-प्रेम राठी ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित होने वाले फागोत्सव के दौरान कलाकारों द्वारा प्रस्तुत श्याम भक्ति से ओत-प्रोत होरियों के संग राधाकृष्ण की झांकी के साथ पुष्प होली खेली जाएगी।
