Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 2:01 am

Saturday, April 5, 2025, 2:01 am

LATEST NEWS
Lifestyle

140 असाक्षर स्त्री-पुरुष ने दी परीक्षा

Share This Post

भूंगरा में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

राखी पुरोहित. शेरगढ़

शेरगढ़ ब्लॉक के भूंगरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साक्षरता प्रभारी स्वरूप सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत भूंगरा एवं उस के राजस्व के कुल 140 लर्नर ने साक्षरता की परीक्षा दी, जिसमें 10 पुरुष और 130 महिलाएं उपस्थित रहीं। साक्षरता कार्यक्रम में 15 से 50 वर्ष आयु वर्ग के स्त्री और पुरुष जो और असाक्षर थे, उन्होंने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दी। वर्तमान सत्र 2024-25 में कुल 200 लर्नर ने परीक्षा दी 60 लर्नर ने पहले और 140 लर्नर ने आज परीक्षा दी है। 200 असाक्षर नागरिक साक्षर हो गए हैं, जिसमें में परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में मोहम्मद साबिर, वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक वीक्षक के रूप में अध्यापक कप्तान सिंह गुर्जर, मुदराज मीणा, विजय सिंह मीणा, गोविंद राम, पंचायत शिक्षक सूरज भारती, नखत सिंह राठौड़, हरपाल सिंह राठौड़ और वरिष्ठ सहायक चंपा राम उपस्थित रहे और परीक्षा संपादित की। साक्षर भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत को संपूर्ण रूप से साक्षर करने के लिए विशेष अभियान राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहा है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment