शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर की धरती रविवार से लोक कलाकारों की संगम स्थली बन गया है। लोकानुरंजन में तीन दिनों तक लोक कलाओं की विविधताएं आज से यहां दर्शकों के सर चढ़कर बोलने लग गई। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सचिव अज़ीत सिंह राजावत ने बताया कि अकादमी की प्रशासक और संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह ने लोकानुरंजन मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर की धरती लोक कलाओं की बानगी पिछले क़रीब ढाई दशकों से यहां के दर्शकों की रूह में उतर गई है। जयनारायण व्यास टाऊन हॉल के परिसर में दो चरणों में मुक्ताकाश तले और ऑडीटोरियम में लोक गीत,संगीत और लोक नृत्य क़रीब से देखकर अभिभूत हो गए।
मदारी, डांडिया, कठपुतली ने किया मनोरंजन
आज की शाम पहले चरण में खुले आकाश के नीचे दुर्लभ लोक कलाओं में टोंक के जीतराम ने मदारी, कमलकिशोर ने जादू, महेंद्र बिजली ने डांडिया, जोधपुर के प्रेमाराम भाट और सुरेश भाट ने कठपुतली से लोगों को लुभा लिया। वहीं उकाराम परिहार बालोतरा ने अंगी गेर, बूंदी शंकर ने कच्छी घोड़ी, अरुणकुमार धौलपुर के करतब, अहसान का शहनाई, कैलाश पुष्कर का नगाड़ा, जेफु खान लंगा गायन, रुपनाथ कालबेलिया और भवाई नृत्य,राधा अजमेर घूमर, लीलादेवी पादरला तेरह ताली, ममतादेवी चकरी नृत्य, यूसुफ खान मेवाती भपांग वादन, बने सिंह रिंग भवाई, सुगनाराम भोपा भोपी, गोपाल धानुक सहरिया नृत्य, दिलीप विजय बंब वादन, श्यामाराम तीन ढोल बांकिया वादन, अल्ताफ सिद्धि धमाल व अंबाराम गवली का सोंगा मुखौटा ने धमाल मचाया।
तेरह ताली ने मंत्रमुग्ध किया
दूसरे चरण में प्रेक्षागृह में जेफ़ू खान लांगा के गायन से शुरू हुए पादरला की लीलादेवी ने तेरह ताली नृत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया। वही बलवीर सिंह का गढ़वाली नृत्य, संतोष पाण्डे मध्यप्रदेश का राई नृत्य, जम्मू कश्मीर के रुतबा नईम पार्टी का रूफ नृत्य, सुमित्रा रावत उत्तराखंड का घसियारा नृत्य, शिवदास भाऊ गुजरात का डांग नृत्य, श्रद्धा स्वीकर का लावणी, रेणु हरियाणा का फ़ाग, जेसी जडेजा गुजरात का रास, विजय शर्मा उत्तरप्रदेश का मयूर और गुरप्रीत पहला पंजाब का भांगड़ा नृत्य का लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया। अकादमी के अलावा वेस्ट जोन कल्चरल सेंटर, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी की भी साझेदारी रही। अकादमी के कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंदोई ने आभार व्यक्त किया और प्रमोद सिंघल ने संचालन किया।
