राखी पुरोहित. जोधपुर
चांदपोल स्थित बाबा प्रकाशपुरी आश्रम में अनवरत चल रहे अखण्ड रामायण पाठ के 34 वर्ष पूर्ण होने व 35वें वर्ष में प्रवेश पर तीन दिवसीय अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
आश्रम के गादीपति बाबा रूकमणपुरी महाराज ने बताया कि इस अवसर पर 25 मार्च मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे से संगीतमय सुंदरकांड, 26 व 27 को रामचरितमानस महायज्ञ जिसमें रामायण की चौपाइयों की आहूतियां दी जाएगी। 27 मार्च को बाबा प्रकाशपुरी महाराज की चरण पादुका पूजन एवं आश्रम के त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर व संत सतीश पुरोहित की समाधि का पूजन किया जाएगा तथा इसी दिन अखण्ड रामायण पाठ का 35वें वर्ष में प्रवेश सांय 7 बजे होगा। इस अवसर पर नई रामायण पुस्तिका की आरती होगी तथा राम दरबार की झांकियां, भव्य फूल मंडली, रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा।
