राखी पुरोहित. जोधपुर
शहर की साहित्यिक संस्था खुश दिलान ए जोधपुर की मासिक काव्य गोष्ठी होली विषय पर बखत सागर नागारिक मंडल नेहरू पार्क में आयोजित की गई । गोष्ठी की मेजबानी संस्था के संरक्षक किशन लाल गर्ग ने की । मारवाड मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. महेन्द्र कुमार आसेरी, केएन भंडारी व आरएल कुंभट के विशिष्ट आतिथ्य में तथा संदीप भांडावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । नये आजीवन सदस्य अजय सिंघवी भी मंचासीन रहे। गोष्ठी में होली व फाग केन्द्रित काव्य रचनाए सुनाई गई जिसे श्रोताओ द्वारा सराहा गया । सचिव डॉ. वीडी दवे ने बताया कि गोष्ठी में एनडी निम्बावत, मुकेश मांडन, ज्ञानेश्वरी दीक्षित, डॉ संतोष आसेरी, रवीन्द्र माथुर, मोहन सिंह रतनू, अनिल अनवर, श्याम गुप्ता शांत, उमेश दाधीच, ओमप्रकाश वर्मा, डॉ. तृप्ति गोस्वामी काव्यांशी, विजया बाली, हर्षद सिंह भाटी, लीला कृपलानी, श्याम भूरानी, जेके माहेश्वरी, राजेन्द्र कुमार शाह, रामराज यादव, राजेश भैरवानी, रजनी अग्रवाल, विमल श्रीवास्तव, दीपा परिहार, अशफ़ाक अहमद फौजदार व जगदीश चन्द्र चौधरी ने रचनाएं सुना कर माहौल फागोत्सव का बना दिया ।
नेहरू पार्क व बखत सागर के राजेश भार्गव, धनराज जैन, चन्द्र प्रकाश कश्यप, डॉ जेआर बोडा, एआर भंडारी, बीएन भूतडा, राजेन्द्र जैन, एन मेहता आदि प्रतिष्ठित नागरिकों ने भी इस गोष्ठी में भाग लिया और मुक्त कंठ से कविताओं काे सराहा गया ।
